महाकुंभ जा रहे 18 लोगों की मौत स्टेशन पर मचा बवाल जिसमें 14 महिलाए शामिल थी और 3 बच्चे थे। 15 लोगों के घायल होने की खबर सूत्रों से सामने आ रही है। हादसे का समय 9:26 मिनट बताया जा रहा है। मृतकों को दिल्ली के RML अस्पताल में लाया गया था। स्टाफ के सूत्रों के मुताबिक, ज्यादातर शवों के सीने पर और पीठ के पास चोट थीं। जिससे यह अनुपान लगाया जा रहा है लोगों की दम घुटने के वजह से जान गई।

हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13,14 और 15 के बीच हुआ। स्टेशन के लोगों से बात करके यह मालूम हुआ कि वह लोग प्रयागराज यानिकी महाकुंभ जाने के लिए निकले थे। ट्रेन अपने समय से लेट थी। ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर आना था लोग ट्रेन के इंतेज़ार में पहले से ही प्लेटफॉर्म के पास आ कर खड़े हो गए थे।
ट्रेन समय से लेट होने के वजह से भीड़ को देख कर प्लेटफार्म नंबर 16 पर आ रही थीं। जिस वजह से रेलवे ने घोषणा की लोग प्लेटफॉर्म 14 से 16 की और जाने लगे जिस वजह से वह पर भगदड़ मंच गई। लोग भीड़ की वजह से नीचे गिर गए और लोग ट्रेन पकड़ने के चक्कर में दूसरे लोगो के ऊपर चढ़ कर चले गए लोगों की इतनी भीड़ थी कि लोग घुटन के मारे ही मर गई।बहुत से लोग अपने परिवार से पिछड़ गए। लोग का सामान गायब हुआ
रेलवे ने जांच कमेटी को जिम्मेदारी दी जांच करने की वही दिल्ली पुलिस ने अपने सबसे काबिल पुलिस वालो की चांच में जुटाया। रेलवे ने T T का बंदोबस्त किया व्यवस्था के लिये। रेलवे ने सीसीटीवी कैमरे की वीडियो भी दिखाई।